छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने ढूंढा नक्सलियों का अस्थायी ठिकाना - नक्सल विरोधी अभियान

नक्सल विरोधी अभियान के तहत कोंडागांव और कांकेर से सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे. यहां गश्त करते समय नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट और डंप का पता चला, जहां से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है.

Security forces track down temporary camp of Naxalites in Kondagaon
सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल ने ध्वस्त किया नक्सलियों का अस्थाई कैम्प

By

Published : May 12, 2020, 12:42 AM IST

Updated : May 12, 2020, 4:20 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव और कांकेर में सुरक्षाबलों ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त गश्त एवं सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान ग्राम दर्रोखलारी के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई, जिसमें नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट और डंप का पता चला, जहां से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. नक्सलियों का अस्थायी ठिकाना मिलना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है. नक्सल विरोधी अभियान को इससे बल मिलेगा.

सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल ने ध्वस्त किया नक्सलियों का अस्थायी कैम्प

सुरक्षा बल ने उस स्थान पर छोटा पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्विच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए. बताया जा रहा है कि उस स्थान पर नक्सलियों का अस्थायी कैंप बनाया गया था.

पढ़ें- टीएस सिंहदेव ने JEE और NEET की परीक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

बरसात में नक्सली बनाते हैं अस्थायी कैंप

सुरक्षा बलों का मानना है कि बरसात के पहले नक्सली इस तरह के अस्थायी कैम्प बनाकर अपने दैनिक उपयोग की सामग्री डंप करते हैं. अस्थायी कैंप को फिलहाल सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है. इस सर्चिंग अभियान में जिला बल, डीआरजी, बीएसएफ की सयुंक्त टीम शामिल थी.

Last Updated : May 12, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details