छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत - कोंडागांव में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

केशकाल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है. पहले दिन 50 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

second phase of covid vaccination begins IN keshkal of kondagaon
केशकाल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत

By

Published : Mar 2, 2021, 5:38 PM IST

केशकाल: भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से मेडिकल स्टाफ को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी क्रम में 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देनी शुरू की गई. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों भी वैक्सीन की डोज लगाई गई जिन्हें गंभीर बीमारी है. 60 साल से अधिक आयु के कुल 34 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 45 साल से 59 साल तक कि आयु के 16 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.

सीनियर सिटीजन को कोरोना टीकाकरण

केशकाल में आम लोगों को लगा कोरोना का टीका

टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल के टीकाकरण केन्द्र में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. जहां नगर के 45 साल और उसके ऊपर की उम्र के लोगों ने पंजीयन कराया. पंजीयन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस और पेंशन लेकर पहुंचे और पंजीयन कराया.

आम लोगों को लग रहा टीका

कई वरिष्ठ लोगों ने लगवाया टीका

केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से टीकाकरण के लिए पंजीयन की शुरुआत हुई. जिसमे केशकाल के वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त प्राचार्य जीएस मिश्र को दूसरे चरण का पहला टीका लगाया गया. टीका लगवाने के बाद जी एस मिश्र ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद उन्हें बहुत खुशी हुई. सभी को टीका लगवाना चाहिए.

कोविड वैक्सीन टीकाकरण

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड वैक्सीन

वरिष्ठ व्यापारी जगदीश राठी ने कहा कि देर रात उन्हें जानकारी मिली थी कि सोमवार से केशकाल अस्पताल में टीकाकरण शुरू होने वाला है. जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे और पंजीयन कराकर टीका लगवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details