केशकाल: भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से मेडिकल स्टाफ को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी क्रम में 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देनी शुरू की गई. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों भी वैक्सीन की डोज लगाई गई जिन्हें गंभीर बीमारी है. 60 साल से अधिक आयु के कुल 34 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 45 साल से 59 साल तक कि आयु के 16 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.
केशकाल में आम लोगों को लगा कोरोना का टीका
टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल के टीकाकरण केन्द्र में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. जहां नगर के 45 साल और उसके ऊपर की उम्र के लोगों ने पंजीयन कराया. पंजीयन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस और पेंशन लेकर पहुंचे और पंजीयन कराया.