कोंडागांव : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण प्रति जागरूक करने के लिए शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार के बच्चों ने अनोखे तरीके से सन्देश दिया. कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र ने अपने शरीर पर प्राकृतिक सुंदरता को चित्रित करते हुए लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश पर्यावरण की सुरक्षा पर ही मानव जीवन निर्भर है इसी उद्देश्य को बताते हुए बच्चों ने स्कूल परिसर में कई प्रकार के पौधे लगाए. बच्चों ने यह काम अपने टीचर शिवचरण के मार्गदर्शन में पूरा किया.
पढ़ाई के साथ पौधों का भी किया देखभाल
बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों में भीषण गर्मी में भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे 'पढ़ाई तुहर द्वार' और कोंडागांव के इंद्र धनुष टीम द्वारा 'मस्ती की पाठशाला' में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय में रोपे गए पौधों की प्रतिदिन देखभाल किए और उन्हें पानी देते हैं. साथ हीम वृक्षारोपण दिवस में लिए गए संकल्प महज कागज और सभा संगोष्ठी तक सीमित न रह जाये और प्रत्येक मानव में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जगाने के लिए बच्चों ने अपने शरीर में पेड़-पौधों का चित्र बनाकर संदेश दिया.
पढ़ें:-विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम ने लगाए पौधे, कहा- अगर पेड़ वाई-फाई देते तो बहुत से लग जाते
बता दें विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास परिसर में फलदार वृक्षों के पौधे लगाए. उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में या आस-पास पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील भी की. उन्होंने लोगों से कहा की पेड़ पौधे लगाने से न सिर्फ आस-पास का वातावरण अच्छा होगा बल्कि शुद्ध ऑक्सीजन ज्यादा से ज्यादा हरियाली होगी. जिससे वातावरण में ठंडकता बनी रहेगी और ग्लोबल वार्मिंग जैसी भयानक संकट से भी बचा जा सकता है.