कोंडागांव:जिले के सर्व समाज जिले में हुए विभिन्न आपराधिक घटना सहित अन्य मुद्दों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- रायपुर के जय स्तम्भ चौक पर चाकूबाजी की घटना में मारे गए व्यवासायी इरशाद खान (चाउस ) के हत्या की न्यायिक जांच कराने और परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने मांग बाबत.
- ग्राम छोटे ओड़ागांव की निवासी मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि और आरोपियों को फांसी के सजा की मांग
- चितरंजन खोबरागड़े प्रभारी एसडीओ जल संसाधन उप संभाग (कोंडागांव) को तत्काल स्थानांतरण और उनके कार्यकाल की जांच और विभागीय जांच की मांग.
- मृतक धनोरा के बजोडा की बेटी की आत्महत्या की न्यायिक जांच कराने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट खुलासे की मांग.
मामले की गवाह पीड़िता की सहेली
सर्व समाज के अध्यक्ष भंगाराम सोरी ने बताया कि वे कई मांगों को लेकर समाज के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपने पहुंचे थे. उन्होंने मांगों के प्रमुख विषयों में कहा कि ग्राम छोटे ओड़ागांव की निवासी युवती के साथ ढाई महीने पहले ग्राम कानागांव ग्राम पंचायत के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम बाड़ागांव और कानागांव के युवकों ने सामूहिक अनाचार किया था. इस मामले की प्रत्यक्षदर्शी नाबालिग गवाह पीड़िता की सहेली है, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल थी. अनाचार के 2 दिन बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर लिया.
पढ़ें:केशकाल गैंगरेप केस, पीड़िता के परिवार से मिले संतराम नेताम, बीजेपी पर राजनीति का लगाया आरोप