कोंडागांव: बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषण की थी. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय तक घरों में रहने के लिए अपील की थी. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है, हालांकि शासन-प्रशासन स्तर से लेकर सामाजिक स्तर पर इसके प्रसार को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में हेल्प डेस्क लगाकर डॉ. डी.के. बिसेन ने आम लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी.
तीन दिनों में 175 लोगों की हुई जांच
डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में लगाये गए हेल्प डेस्क के अंतर्गत आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यो से लोग वापस अपने-अपने घर आ रहे हैं, जिसमें केशकाल क्षेत्र में आये लगभग 175 लोगों की जांच करके 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन का लिखित आदेश दिया गया है.