कोंडागांव: बड़ेराजपुर ब्लॉक के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं वाहिनी की A कम्पनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शनिवार को कोसमी पंचायत में सद्भावना मिशन शिविर का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद नागरिकों के लिए सामग्री का वितरण की गई. यह कार्यक्रम नक्सली विरोधी अभियान के तहत कमांडेंट सुनील कुमार और अशोक निगुड़े द्वितीय कमान अधिकारी के आदेशानुसार कंपनी कमांडर सुबोध कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
शिविर के दौरान कोसमी पंचायत के सरपंच अपने ग्राम से भारी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीणों को लेकर पहुंचे. जिसमें युवाओं के बीच वालीबॉल और महिलाओं के लिए मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद शिविर में आए सभी ग्रामीणों को कम्पनी कमांडर सुबोध कुमार ने वस्त्र, क्रीड़ा सामग्री, मच्छरदानी, पानी टंकी, आदि का निशुल्क वितरण किया.