छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव के केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी - केशकाल घाटी की सड़क

Road repair work in Keshkal valley मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर से लेकर सरगुजा अंचल तक की सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. बस्तर के प्रवेश द्वार के नाम से प्रसिद्ध केशकाल घाटी की सड़क के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने आज केशकाल घाटी पहुंचकर सड़क मरम्मत के कार्य का जायजा लिया.

Road repair work in Keshkal valley of Kondagaon
कोंडागांव के केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत का कार्य

By

Published : Nov 6, 2022, 11:07 PM IST

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर से लेकर सरगुजा अंचल तक की सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. बस्तर के प्रवेश द्वार के नाम से प्रसिद्ध केशकाल घाटी की सड़क के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य निर्वाध रूप से जारी रहे, इसकों ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा फिलहाल भारी वाहन के आवागमन को रोका गया है.Road repair work in Keshkal valley

कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने आज केशकाल घाटी पहुंचकर सड़क मरम्मत के कार्य का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने केशकाल घाटी के तीसरे से सातवें टर्निंग पाइंट तक पैदल चलकर कार्य की गुणवत्ता का मुआयना भी किया. Kondagaon latest news

इंजीनियरों की लगाई गई ड्यूटी: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत कार्य को योजनाबद्ध तरीके से तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है. पेंच रिपेयर कार्य को तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने नियमित तौर पर मॉनिटरिंग किये जाने 5 उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी भी इस कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है. कलेक्टर श्री सोनी ने केशकाल घाटी के तीसरे मोड़ पर ग्राउंड वॉटर की निकासी हेतु प्लान तैयार कर सीमेंट कांक्रीटीकरण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. केशकाल घाट के सभी मोड़ों पर सुरक्षा दिशा-निर्देश हेतु सूचना पटल, रिफ्लेक्टर मिरर, सड़क पर मार्किंग, संकेतक रेडियम इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण रोकने के लिए आदिवासियों ने बुलाई महापंचायत

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित:गौरतलब है कि केशकाल घाटी में पेंच रिपेयर कार्य को तेजी के साथ अनवरत संचालित करने के फलस्वरूप विगत 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक केशकाल घाट पर बसों एवं छोटी चौपहिया वाहनों को छोड़कर भारी माल वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया है. इन भारी माल वाहकों के आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. इन भारी वाहनों एवं ट्रकों के द्वारा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग सुनिश्चित कराये जाने और आम जनता की सुविधा के मद्देनजर केशकाल घाट से बसों तथा छोटी चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों की सुगम आवाजाही की व्यवस्था करने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. कलेक्टर सोनी के सड़क मरम्मत निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आरके गुरु, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details