कोंडागांव:छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident in Kondagaon) हुआ है. इस दुर्घटना में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक अस्पताल में इलाज किया गया. जिसके बाद उन्हें रायपुर रेफर (Raipur Refer) कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के 16 लोग ऑटो में सवार होकर झारखंड से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जगदलपुर आ रहे थे.
वहीं इस भीषण हादसे (horrific accident) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने टवीट कर कहा कि कोण्डागांव के बोरगांव में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु (7 killed in road accident) का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दें. दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायल लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.