कोंडागांव:NH- 30 से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिदावंड में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल में जा घुसी. हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया गया जहां से 3 बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित कार होटल में जा घुसी, एक बच्चे की मौके पर मौत - Keshkal to Vishrampuri
केशकाल से विश्रामपुरी जाने के रास्ते में एक तेज रफ्तार कार अनियंंत्रित होकर होटल में जा घुसी. हादसे में एक स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए.
सड़क हादसा
केशकाल से विश्रामपुरी जाने के रास्ते में एक युवक बुधसिंग मरकाम तेज रफ्तार कार चलाते हुए बिरापरा जा रहा था. इस बीच कार अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी. इस दौरान होटल में नास्ता कर रहे 8 स्कूली छात्र इसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक बच्चे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने केशकाल पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
घायलों के नाम
अर्जुन , समीर, नागेश्वर , गोकुल , अगनुराम , मीनू प्रसाद राणा, छविलाल और लखन हादसे में घायल हुए हैं.सभी ग्राम पंचायत सिदावंड और गुडरीपारा निवासी हैं.वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उचित मुआवजा देने की बात कही.
Last Updated : Feb 15, 2020, 7:22 PM IST