छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनसेवा का जज्बा: शिक्षक ने रिटायर होने के बाद मिली राशि से एंबुलेंस खरीदकर दान की - कैंसर के बारे में जानकारी

कोंडागांव के चिचाड़ी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम ने जनसेवा के लिए एक एबुलेंस खरीदी है, जिसका लोकार्पण केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने किया है. इसके साथ ही विधायक ने सेवानिवृत्त शिक्षक के इस काम की तारीफ भी की है.

Retired teacher Dauliram Markam  purchased ambulance for public services in kondagaon
सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम ने जनसेवा के लिए खरीदा एम्बुलेंस

By

Published : Jun 26, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 9:38 PM IST

कोंडागांव : केशकाल विधानसभा क्षेत्र के चिचाड़ी गांव के रिटायर शिक्षक ने मिसाल पेश की है. दौलीराम मरकाम ने सेवानिवृत्त होने के बाद मिली राशि से एंबुलेंस खरीदकर दान की है. एंबुलेंस 'लक्ष्मीबाई महिला कैंसर जागरूकता अभियान समिति' को संचालन के लिए सौंपी गई है. बताया ये भी जा रहा है कि बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ साल के अंदर तीन महिलाओं की मौत और गांववालों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है.

सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम ने जनसेवा के लिए खरीदा एम्बुलेंस

सेवानिवृत्त शिक्षक ने देखा कि आपातकालीन स्थिति में गांववालों को एंबुलेंस मिलने में परेशानी होती है. इसकी वजह से कई बार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती और कई बार जान तक चली जाती है. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम ने एंबुलेंस खरीदने का फैसला किया और 'लक्ष्मीबाई महिला कैंसर जागरूकता अभियान समिति' को सौंपा गया है.

विधायक ने की सेवानिवृत्त शिक्षक की तारीफ

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि चिचाड़ी गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम के घर में कुछ साल पहले कैंसर से 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है. तब से सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम की ओर से क्षेत्रभर में महिला कैंसर मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि कैंसर मुक्ति अभियान के अंतर्गत दौलीराम मरकाम की ओर से जनहित में किया गया यह काम सराहनीय है. इस एम्बुलेंस के आने से भविष्य में क्षेत्र की जनता को आपातकालीन स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें:कैंसर को इस तरह पहचानें, ऐसे करें बचाव

कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. कैंसर किसी भी उम्र में और शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है. बदलती लाइफ स्टाइल और सेहत के प्रति लापरवाही की वजह से ये बीमारी अपने पैर पसार रही है. कैंसर की बीमारी को लेकर एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बीमारी के लक्षण कई बार आखिरी स्टेज में पता लगते हैं जिसकी वजह से कई बार मरीज की जान चले जाती है. अगर वक्त पर कैंसर की बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर साल कैंसर के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आते हैं. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं.

पढ़ें:जानें, कैंसर के लक्षण और इससे बचाव की तरीके

जानें क्या है कैंसर

कैंसर सिर्फ एक तरह की बीमारी नहीं होती, बल्कि यह कई रूप में होता है. कैंसर के 100 से ज्यादा प्रकार होते हैं. अधिकतर कैंसरों के नाम उस अंग या कोशिकाओं के नाम पर रखे जाते हैं, जिनमें ये कैंसर शुरू होते हैं. जैसे कि बृहदान्त्र में शुरू होने वाला कैंसर पेट का कैंसर कहा जाता है. कैंसर जो कि, त्वचा की बेसल कोशिकाओं में शुरू होता है. बेसल सेल को कार्सिनोमा कहा जाता है. कैंसर शब्द ऐसे रोगों के लिए प्रयुक्त किया जाता है, जिसमें असामान्य कोशिकाएं बिना किसी नियंत्रण के विभाजित होती हैं और वे अन्य ऊतकों पर आक्रमण करने में सक्षम होती हैं. कैंसर की कोशिकाएं रक्त और लसीका प्रणाली के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में फैल सकती है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details