छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: वनउसरी के जंगल में घायल मिले हिरण का इलाज - कोंडागांव में घायल हिरण

कोंडागांव के उसरीवन परिक्षेत्र में एक हिरण घायल अवस्था में मिला था. ग्रामीणों ने सजगता दिखाई और वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी से हिरण का इलाज किया.

rescue-of-injured-deer-
हिरण को रेस्क्यू

By

Published : Jul 24, 2020, 2:37 PM IST

कोंडागांव: जिले के पाल क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक हिरण घायल अवस्था में पड़ा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने सजगता दिखाई और वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद हिरण का इलाज कराया गया.

वनउसरी के जंगल से घायल हिरण को रेस्क्यू

पढ़ें- जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार

करीब 5 साल का है हिरण
बीती शाम 5 बजे जंगलों में पशु चरा रहे चरवाहे ने विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी कि वनउसरी के जंगल में हिरण घायल अवस्था में पड़ा है और चल भी नहीं पा रहा है. जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी से उसका इलाज करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार हिरण की उम्र लगभग 5 साल बताई जा रही है.

हिरण के स्वास्थ होते ही सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया जाएगा

वहीं परिक्षेत्र अधिकारी ने जानकारी देते कहा कि उक्त वन्य जीव को स्वस्थ होते ही फिर से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details