कोंडागांव: केशकाल ब्लॉक के कोहकामेटा ग्राम पंचायत में सभी बीपीएल श्रेणी के परिवारों से फर्जी बिजली बिल दिखाकर वसूली की जा रही है. ग्रामीणों को फर्जी बिल पकड़ाकर दर्जन भर घरों में वसूली की जा चुकी है. बिजली विभाग के ही किसी कर्मचारी पर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने का आरोप है. बिजली विभाग इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है.
बता दें कि कांग्रेस सरकार की ओर से चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया गया था कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो प्रदेश भर के बीपीएल परिवारों को 40 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी. केशकाल में सरकार की इस योजना का क्रियान्वयन होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि केशकाल विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की ओर से फर्जी तरीके से बिजली बिल बना कर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है.
विभागीय कर्मचारियों पर वसूली का आरोप
कोहकामेटा में रहने वाले लगभग परिवार बीपीएल कार्ड धारक हैं. जिन्हें शासन की योजना के तहत 40 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है. यदि कोई 40 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है तो उस यूनिट की राशि का भुगतान करना होगा. लेकिन केशकाल के विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली बिल की फोटो कॉपी करवा कर सील, हस्ताक्षर, पिछली रीडिंग और वर्तमान रीडिंग के बिना ही उसमें फर्जी तरीके से कीमत डालकर ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे हैं. ग्रामीणों से 40 यूनिट बिजली के एवज में 500 से 700 रुपये तक की वसूली की जा रही है.