छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परिवार नियोजन और पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहन देने निकाली गई जागरूकता रैली

कोंडागांव में परिवार नियोजन और पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहन देने के लिए जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई.

पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन

By

Published : Nov 23, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 7:44 AM IST

कोंडागांव: परिवार कल्याण कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र से रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड पहुंची. जहां सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण का संकल्प लिया.

यह कार्यक्रम 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान जिले के सभी शासकीय अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पुरुष नसबंदी शिविर लगाया जाएगा.

पढें: रायपुर : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

वहीं घर-घर पहुंचकर पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहन देने काउंसलिंग भी की जाएगी. जन जागरूकता रैली में मुख्य रूप से शासकीय और निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 23, 2019, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details