कोंडागांवःआए दिए शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं. गुरूवार की रात चोरों ने नगर के पान दुकानों, ठेलों के ताले तोड़ एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड के अधा दर्जन दुकानों से 70 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान की चोरी की है. शहर के पॉश एरिया में चोरी होने से पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी की घटना से शहर के दुकानदारों में गुस्सा है.
पुलिस पर उठ रहे सवाल
शहर के दुकानदारों ने बताया कि अधा दर्जन दुकानों में एक साथ चोरी होने से उनके अंदर भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दुकानों में चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. चोरों में पुलिस का डर नहीं है. जो कहीं ना कहीं नगर की सुरक्षा व्यवस्था में कमी को दर्शाता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में बस स्टैंड के पास पुलिस का सहायता केंद्र बनाया गया था. जिसे बाद में बंद कर दिया गया. उन्होंने बस स्टैंड में दोबारा पुलिस सहायता केंद्र चालू करने की मांग की है.