कोंडागांवः जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं. इसे पहले वे संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण के पद पर कार्यरत थे.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
25 मई को लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. शासन के आदेश के अनुसार जिले में भी नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है और पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम का स्थानांतरण, संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के रुप में किया गया है.
अच्छे योजनाओं का पूरा करने का प्रयास
नए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि अच्छी बात ये है कि, अभी तक जिले में एक कोरोना संक्रमित नहीं हैं और इसी तरह से स्थिति बनी रहने की उम्मीद जाताई है. उन्होंने कहा कि जिले में पहले से जो लाइव यू औरवनोपज के क्षेत्र काम होते आए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी और स्थानीय जनता के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी उनकी प्रमुखता अच्छी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास है.