छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी महिला मोर्चा - बीजेपी महिला मोर्चा

बीजेपी महिला मोर्चा ने कोंडागांव में भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

PROTEST OF BJP MAHILA MORCHA
बीजेपी महिला मोर्चा कोंडागांव

By

Published : Feb 20, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 11:07 PM IST

कोंडागांव: भारतीय जनता महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने कोंडागांव में राज्य सरकार के खिलाफ स्वाभिमान मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यह प्रदर्शन किया था. स्थानीय जय स्तंभ चौक में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

भूपेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी महिला मोर्चा

ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी महिला मोर्चा ने कई मांगे रखी. जघन्य घटनाओं को जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दोषियों पर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की गई है. पीड़ित परिवारों को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी अथवा संरक्षण देने की मांग की.

'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'

महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं बताती है कि यह सरकार महिलाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details