कोंडागांव/केशकालः छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी ने रविवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया. कोंडागांव में बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुर्ग के बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में सरकार पर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की. राज्यपाल के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
राज्यपाल के नाम ज्ञापन
पाटन के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों के संदिग्ध मौत मामले में कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रकरण में हत्या की आशंका जताते हुए भूपेश सराकर पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही नायब तहसीलदार के जरिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.पूरे मामले में सीबीआई की जांच की मांग की गई.
बिलासपुर: ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में छात्रों का धरना-प्रदर्शन