छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने फूंका आरोपियों का पुतला, हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग - हाथरस कांड

कोंडागांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथरस केस की पीड़िता को न्याय दिलाने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल ने आरोपियों का पुतला फूंका और कहा कि हाथरस में युवती की हत्या नहीं बल्कि मानवता की हत्या हुई है. जिसका बजरंग दल पुरजोर विरोध करता है.

protest of bajrang dal
बजरंद दल का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 4, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:50 AM IST

कोंडागांव: उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े हुए हैं. साथ ही सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं. मानव जाति को शर्मसार करने वाली इस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है वही पीड़िया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए है. कोंडागांव में भी बजरंज दल ने इस घटना का विरोध किया है. बजरंद दल ने आरोपियों का पुतल दहन किया. कोंडागांव बस स्टैंड में अपराधियों के पुतले को फांसी पर लटका कर पूरे शहर में घुमाया गया. फिर मुक्ति धाम में ले जाकर अपराधियों के शव रूपी पुतले को जलाया गया.

बजरंग दल ने फूंका आरोपियों का पुतला

बजरंग दल कोंडागांव के जिला सह संयोजक शानू बघेल ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस घटना का विरोध पूरा देश कर रहा है. वहीं कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों का पुतला नहीं जलाने देकर अपने ऊपर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती है तब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, लेकिन आज हमें रोका जा रहा है. हाथरस में हुई घटना की हम घोर निंदा करते हैं. यह समाज को कलंकित करने वाली वारदात है. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

पढ़ें-हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, आरोपियों को फांसी की मांग

विरोध प्रदर्शन बजरंग दल के जिला सह संयोजक शानू बघेल के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान राज गावड़े, पीयूष देवांगन, राजेश नागे, गोकुल वैद्य, राज गावडे, संजय, राकेश, दिलीप, विजय, सुनील, सनी, अजय, और अन्य बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details