कोंडागांव: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी बुधराम नेताम और ग्राम पंचायत वनउसरी से सरपंच प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. प्रत्याशियों ने विरोधी दल के प्रत्याशियों से साठ-गांठ कर चुनाव जितवाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन शून्य करने की मांग की है.
जिला पंचायत के प्रत्याशी बुधराम नेताम ने सबूत प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'वन उसरी में मतदान कर्मचारियों में वन विभाग में पदस्थ नोहर सिंह गुरु शामिल था. जिसे क्षेत्र में गुरु जनाब के नाम से जाना जाता है. गुरु जनाब ने सोशल मीडिया पर बनाए गए 'वन उसरी संगवारी' ग्रुप में मतदान दिवस, 28 जनवरी की सुबह 5:49 मिनट पे हामचो प्रत्याशी मन के बधाई संदेश प्रेषित किया, जबकि उस समय मतदान शुरू भी नहीं हुआ था. यहां तक कि मतदान के बाद मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित ग्रामीणों ने मतगनणा की जानकारी चाही तो कर्मचारियों ने मना कर दिया लेकिन बाहर बैठे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि किसी सोशल मीडिया ग्रुप में पूरी जानकारी आ रही है.
'पुनः मतगणना के लिए किया आवेदन'
इसके बाद प्रत्याशी बुधराम नेताम के एजेंट ने पुनः मतगणना का आवेदन किया. जिसे मतदान अधिकारी ने स्वीकार करने से मना कर दिया. इसके बाद बिना आवेदन स्वीकार किए अधिकारी ने पुनः मतगणना कर नया गणना पत्र भी जारी किया जिसमें विजयी प्रत्याशी को 2 वोट कम प्राप्त होना दर्शाया गया है.
पढ़ें :कोंडागांव: न धान रखने की जगह और न बारदाना, खरीदी बंद होने से किसान परेशान