कोंडागांव:फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय में बहुप्रतीक्षित शव परीक्षण घर (पोस्टमार्टम हाउस) का लोकार्पण किया गया. नए पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के अलावा शव के रख-रखाव की व्यवस्था की गई है. यह पोस्टमार्टम कक्ष फरसगांव मुख्यालय में स्थित मुक्तिधाम परिसर में बना है. इस शव परीक्षण गृह के बनने से भविष्य में शवों के रखरखाव के लिए अलग-अलग तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.
बता दें कि फरसगांव में लंबे समय से पुराने और जर्जर हो चुके छोटे कक्ष में शव परीक्षण का किया जाता था. जिसके कारण बारिश के समय पोस्टमार्टम कक्ष तक पानी भर जाता था. कक्ष के अंदर भवन जर्जर होने और बिजली की व्यवस्था ना होने से पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर बरामदे में नीचे रखकर शव का परीक्षण किया जाता था. वहीं बारिश के दौरान दीवारों में सीपेज होने से भवन के गिरने का डर बना रहता था.
पढ़ें:अमित जोगी का प्रियंका गांधी को पत्र, भूपेश सरकार पर लगाए हिटलरशाही के आरोप