कोंडागांव:'पल्स पोलियो मुक्त भारत' अभियान के तहत केशकाल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 9 बजे सुबह से केशकाल नगर में 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई.
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डीके विसेन ने पोलियो दवा के जीवन में फायदे भी बताए. साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्ष रोशन जमीर ने अस्पताल परिसर का जायजा भी लिया. यह अभियान मुख्य रूप से केशकाल नगर पंचायत के अध्यक्ष रोशन जमीर और राकेश साहू तहसीलदार केशकाल के आथित्य में सम्पन्न हुआ.