कोंडागांव: मंगलवार को शांतिपूर्वक होली का त्यौहार संपन्न होने के बाद बुधवार को फरसगांव थाने में पुलिसकर्मियों ने होली खेली. पुलिसकर्मियों ने रंग, उमंग और उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग लगाया.
कोंडागांव: पुलिसकर्मियों ने थाने में खेली होली, फाग गीतों पर जमकर किया डांस - कोंडागांव
होली के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने फरसगांव थाने में जमकर होली खेली.
![कोंडागांव: पुलिसकर्मियों ने थाने में खेली होली, फाग गीतों पर जमकर किया डांस Policemen celebrated holi in police station in Farasgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6371993-thumbnail-3x2-hl.jpg)
पुलिसकर्मियों ने खेली होली
पुलिसकर्मियों ने थाने में खेली होली
सभी पुलिसवाले होली की मस्ती में सराबोर होकर बड़े और छोटे का पद भूलकर होली के गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
इस मौके पर पुलिस अधिकारी समेत नगरवासी भी थाने पहुंचे और होली कार्यक्रम में शामिल हुए.
Last Updated : Mar 11, 2020, 9:45 PM IST