कोंडागांव :आजकल के युवा महंगे मोबाइल फोन का शौक रखते हैं.लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब महंगे मोबाइल को कोई चोर उड़ा ले जाता है. क्योंकि बिना मोबाइल के कोई भी काम आजकल बड़ी मुश्किल से हो पाता है.ऐसे में मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी संपर्क स्थापित करने को लेकर होती है.वहीं डिजिटल पेमेंट के जमाने में ये भी डर होता है कि कहीं मोबाइल चोरी होने के बाद खाते से पैसे ना गायब हो जाएं.कोंडागांव की पुलिस ने चोरी की गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्रवाई की Police returned lost mobiles to people है.
कोंडागांव पुलिस का अभियान : कोंडागांव और केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर से भी साईबर सेल ने मोबाइल ढूंढ कर लाया गया.गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को वन प्लस, सैमसंग जैसे महंगे मोबाइलों के साथ ही साथ अन्य सभी कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत 50 हजार रुपए तक के हैं. कोंडागांव पुलिस के ढूंढे गए 120 मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपए है.