कोंडागांव:बीती रात 11 से 12 बजे के बीच स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रहे पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ शहर के युवाओं ने मारपीट की. पुलिस के आला अधिकारियों समेत आरक्षकों के साथ युवाओं ने मारपीट की है.
पुलिस SDOP कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार और ASP नक्सल ऑपरेशन सतीश भार्गव समेत पुलिस जवानों के साथ 10 युवाओं ने मारपीट की. सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदित्य माने, गौरव संचेती, अंकित शर्मा, शुभम साहा, नितिन कटियारा, निखिल चौहान, नितिन घोष, कृष्ण कुमार और गौतम गायकवाड़ इन 10 युवाओं के खिलाफ अपराध क्रमांक 384 के तहत धारा 147,149,186,353,294,506,323,307 IPC, SC/ST एक्ट धारा 3(1)(द)(ध),3(2)(वी क) के तहत मामला दर्ज कर 8 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. 2 की तलाशी जारी है.