कोंड़ागांव: केशकाल इलाके में यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों से चलान वसूले गए हैं. कार्रवाई राजस्व विभाग और केशकाल पुलिस ने मिलकर की है. इस दौरान कुल 34 वाहन चालकों से 5800 रुपए वसूले गए हैं. जिसमें पत्रकार और पुलिस भी शामिल है. केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर कागजात, नम्बर प्लेट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई.
बिना दस्तावेज के वाहन चला रहे लोगों के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार से यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई है. आम लोगों के साथ ही पत्रकार से लेकर पुलिस कर्मचारियों का भी चालान काटा गया है. 10 बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया है. लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही नक्सली शहीदी सप्ताह चल रहा है. आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन अब लगों के प्रति कड़ा रुख अपना रही है.