कोंडागांव: बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लापरवाह वाहन चालकों को लेकर यातायात पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को सोमवार को कार्यालय में बुलाकर चेतावनी दी है.
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को दी चेतावनी शहर से होकर गुजरने वाली सड़क NH 30 पर बीते कुछ दिनों से हो रहे लगातार सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैक्टर मालिकों और चालकों से पुलिस ने मुलाकात की. लगातार पाया जा रहा है कि ट्रैक्टर्स 18 से कम उम्र के बच्चे चला रहे हैं. साथ ही कई ट्रैक्टर चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं हैं. ट्रैक्टर का इस्तेमाल ज्यादातर ईंट, रेत, गिट्टी, मलबे की ढुलाई करने में होता है.
बीते दिनों ट्रैक्टर चालकों के लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण कई हादसे भी हुए हैं, जिसमें जान-माल का नुकसान भी हुआ है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को सोमवार को कार्यालय में चेतावनी दी है. साथ ही सभी ट्रैक्टर मालिकों को अपने-अपने वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के वेरिफिकेशन, स्वास्थ्य जांच के प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं.
DSP निकिता तिवारी और यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर ने सभी ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि आगे भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.