छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंदिरों को निशाना बनाने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव के मंदिरों में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है. चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police arrested theft in kondagaon
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 10:44 PM IST

Updated : May 27, 2021, 11:07 PM IST

कोंडागांव: दंतेश्वरी विहार कॉलोनी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में चोरी हुए चांदी के मुकुट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरगीपाल पारा स्थित शिव मंदिर में हुई चोरी की वारदात में भी शामिल थे. जहां से आरोपियों ने चांदी के 2 नग छत्र चोरी किए थे.

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव क्षेत्र के मंदिरों से हो रही चोरियों के संबंध में पुलिस लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुब्रत बराल को घटना के संबंध में पूछताछ की. उसने चोरी के मुकुट और छत्र को गांधी चौक स्थित करणी ज्वेलर्स के संचालक हजारीलाल सोनी को बेचना बताया. करणी ज्वेलर्स के संचालक हजारीलाल सोनी से पूछताछ की गई. उसने सुब्रत बराल से चोरी के सामान खरीदना स्वीकार किया.

धमतरी में दो शातिर बकरा चोर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

चोरी की वारदातें बढ़ी

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के कई जिलो में चोरी की वारदातें देखने को मिली.धमतरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बकरा चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बकरा और एक बाइक जब्त किया गया है. एएसपी मनिषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी लगातार बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाला बताए जा रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details