कोंडागांव : जिले में दुष्कर्म की एक और घटना सामने आई है. पीड़िता ने बड़े डोंगर थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि, आरोपी प्रेमसिंह मरापी शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. अपराध की गंभीरता को देखते हुए पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पुलिसबल के साथ बड़ेडोंगर गांव पहुंचे और 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रेमसिंह मरापी को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी, उपनिरीक्षक नमिता टेकाम, हंस कुमार ठाकुर, हेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक उमे मंडावी, आरक्षक अगमराय नाग का विषेश योगदान रहा.
पढ़ें :मुंगेली में हैवानियत: नाबालिग से रेप की कोशिश, विरोध जताने पर लड़की को जिंदा जलाया
3 दिनों में बढ़े रेप के केस