छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म , फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को भगा कर ले गया था, लेकिन आसपी सामंजस के बाद उसने लड़की के बालिग होने पर शादी की बात कही थी. वहीं अब वह शादी से मुकर गया है.

Police arrested the  accused in kondagaon for molested a minor by pretending to be married
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 8:13 PM IST

कोंडागांव: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे धनोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरारत में जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार आरोपी हेमंत बेसरा एक नाबालिग लड़की को 3 साल पहले शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था, लड़की का आरोप है कि हेमंत शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. परिवारवालों ने लड़की को आरोपी के घर से बरामद किया, जिसके बाद ग्राम के सरपंच-सचिव के साथ बैठक कर युवक से घटना के बारे में पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया वह लड़की को पसंद करता है और जब वह बालिग हो जाएगी तो उससे शादी कर लेगा.

वहीं जब लड़की बालिग हुई तो आरोपी ने उससे शादी के इंकार कर लिया, जिसके बाद युवती ने परिजनों के साथ धनोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत FIR दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़े:दुर्गः मरीज के परिजन का आरोप, मौत के बाद भी अस्पताल करता रहा इलाज

इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि, आरोपी गांव में मौजूद है, जिसके बाद से थाना प्रभारी संजय शिंदे के नेतृत्व में मुपेंद्र साहू, आरक्षक कमलेश जुर्री, अर्जुन बघेल, दशरथ मरकाम, मनोज शांडिल्य के साथ तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details