कोंडागांव: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे धनोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरारत में जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार आरोपी हेमंत बेसरा एक नाबालिग लड़की को 3 साल पहले शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था, लड़की का आरोप है कि हेमंत शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. परिवारवालों ने लड़की को आरोपी के घर से बरामद किया, जिसके बाद ग्राम के सरपंच-सचिव के साथ बैठक कर युवक से घटना के बारे में पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया वह लड़की को पसंद करता है और जब वह बालिग हो जाएगी तो उससे शादी कर लेगा.