छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: आइसोलेशन से छुट्टी मिलने के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कोंडागांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 14 दिनों के आइसोलेशन में रहने के बाद युवक को छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वह अपने 4 साथियों के साथ काम पर निकल गया था. वहीं उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवक को फोन के माध्यम से संपर्क कर उसे 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया है. वहीं उसके साथियों को भी जांच के लिए भेजा गया है.

corona case kondagaon
कोंडागांव में कोरोना पॉजिटिव युवक

By

Published : Jun 7, 2020, 7:06 AM IST

कोंडागांव:जिले में शनिवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 14 दिनों के आइसोलेशन में रहने के बाद युवक को छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वह अपने काम के लिए निकल गया था. युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जांच के पहले ही उसका आइसोलेशन पीरियड खत्म होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी, वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कोंडागांव में कोरोना पॉजिटिव युवक

जानकारी के मुताबिक युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी. आइसोलेशन पूरा होने के बाद उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई थी. छुट्टी मिलने के बाद युवक घर गया. परिवालों से मिलने के बाद वह अपने काम के लिए निकल गया. युवक रायपुर जल संसाधन विभाग के तरफ से बनाए जा रहे एनीकेट बनाने का काम करता था, जो शनिवार करीब 11 बजे रायपुर बेलर से पिकअप वाहन में दूसरे 4 लोगों के साथ जगदलपुर की तरफ जा रहा था.

युवक को भेजा गया मेकॉज

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे फोन के माध्यम संपर्क किया गया. उसने केशकाल में होने बताया, जिसके बाद केशकाल पुलिस और राजस्व की टीम ने उसे केशकाल में रोककर उसकी गाड़ी को सैनिटाइज किया. युवक को 108 की मदद से और उसके 4 साथियों को पिकअप वाहन में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रवाना किया गया. युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रायपुर से निकलने के बाद उसने धमतरी के घड़ी चौक के एक ऑटो पार्ट्स की दुकान से ग्रीस और ऑयल लिए थे. इसके बाद लखनपुरी के एक होटल में उसने और साथियों ने नाश्ता भी किया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फूटा 'कोरोना बम': 5 दिनों में तेजी से बढ़े आंकड़े, हर रोज टूट रहा रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन लोगों से बचाव और नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार पालन करने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं रेड जोन से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा जा रहा है, ये पूरा होने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस उसकी संपर्क हिस्ट्री निकाल रही है.

प्रदेश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों जांजगीर-चांपा के चोरभट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन तब तक क्वॉरेंटाइन का वक्त पूरा कर लोग अपने घरों को लौट गए थे. वहीं सिर्फ तीन कोरोना टेस्टिंग लैब होने की वजह से रिपोर्ट देरी से आ रही है, जिससे कई तरह की परेशानीयां हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details