कोंडागांव: देश भर में पिछले तीन महीने से कोरोना संक्रमण के चलते छोटे व्यापारियों अपना दुकान नहीं खोल पा रहे थे. जिससे उनका कारोबार प्रभावित हुआ है और लॉकडाउन की वजह से उनकी कमर टूट चुकी है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों को खोल रहे हैं. वहीं हाट बाजारों में लगातार लग रहे जमावड़े के चलते कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है.
लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहला सप्ताहिक बाजार केशकाल में लगा, जहां सुबह से लोग पहुंचे. लेकिन न तो लोगों ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. जिला प्रसाशन के निर्देश के अनुसार केशकाल विधानसभा में केशकाल ब्लॉक और फरसगांव ब्लॉक में हर शनिवार और बड़े राजपुर ब्लॉक में रविवार को पूर्ण लॉक डाउन किया गया है. इस बीच कई इलाकों में साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर सशर्त अनुमति दी गई. लेकिन बाजार खुलने के बाद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क पहने दिखे.