छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगाने वाले 52 लोगों से प्रशासन ने वसूले 5,200 रुपये - कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा

कोंडागांव बस स्टैंड के सामने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान 52 लोगों से 5200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

kondagaon Administration action
मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 7, 2020, 9:39 PM IST

कोंडागांव : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिलेभर में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माने के तौर पर 5200 रुपये वसूल किए हैं.

कोंडागांव एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर गौतमचंद पाटिल, कोंडागांव थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी और संयुक्त टीम ने मिलकर कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. कोंडागांव बस स्टैंड के सामने मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया है.

पढ़ें :बीजेपी का 'हल्ला बोल', भूपेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

52 लोगों से 5200 रुपये का जुर्माना
कार्रवाई के दौरान कुल 52 लोगों से 5200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. लोगों को एसडीएम ने मास्क लगाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार को रोकने की समझाइश दी. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details