केशकाल: कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर कोंडागांव यातायात पुलिस और केशकाल पुलिस ने मंगलवार को केशकाल में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. लोगों को यातायात नियमों से जागरूक कराने के उदेश्य से पुलिस ने आमचो यातायात चो गोठ नाम से अभियान चलाया है. साथ ही हाट बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को पुलिस ने मास्क भी वितरित किए.
पढ़ें:कांग्रेस की जीत पर बोले मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मरवाही में हुई नए युग की शुरुआत
इस अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) निकिता तिवारी, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर पांडेय और केशकाल पुलिस की टीम ने केशकाल के साप्ताहिक बाजार से अभियान की शुरुआत की . यहां बाजार में होर्डिंग लगाकर यातायात संकेत और नियमों की जानकारी आमजन को दी गई. साथ ही नागरिकों को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचने के उपाय बताए गए हैं.
पढ़ें:जशपुर: स्कूल जाने के रास्ते में ग्रामीणों ने खोदा गढ्ढा, बच्चे और शिक्षक झेल रहे परेशानी