छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहन मरकाम ने कोंडागांव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, किया जीत का दावा

निकाय चुनाव के लिए पीसीसी चीफ ने जिले में घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया है.

By

Published : Dec 19, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:50 PM IST

PCC Chief Mohan Markam released the manifesto in kondagaon
पीसीसी चीफ ने जारी किया घोषणा पत्र

कोंडागांव:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नगर पालिका चुनाव कोंडागांव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. सरकार के जन कल्याणकारी नीतियों के कारण कोंडागांव के नगरीय निकाय चुनाव में हमारे 22 प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है.

पीसीसी चीफ ने जारी किया घोषणा पत्र

मरकाम ने कहा कि बीते 9 महीने में कोंडागांव शहर की अधिकतर सड़कों का डामरीकरण हो चुका है. नजूल भूमि में काबिज लोगों को पट्टा वितरण किया गया है. 46 करोड़ की लागत से कोसारटेडा डैम से कोंडागांव तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है. बायपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण भी जारी है, जिससे शहर के अंदर यातायात के दबाव में कमी आएगी.

मरकाम ने किया जीत का दावा
मोहन मरकाम ने सरकार की ओर से कराए गए और कामों को भी गिनाया. इसके साथ ही मरकाम ने शहर के विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने 22 के 22 वार्ड जीतने का दावा किया.

मजदूरों का पलायन रोकने के लिए योजना
पीसीसी चीफ ने क्षेत्र से काम की तलाश और मजदूरी के लिए पलायन कर रहे मजदूरों और बालक-बालिकाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की भी बात कही, जिससे पलायन को रोका जा सकेगा.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details