कोंडागांव:निगम-मंडल और आयोग की तीसरी सूची बघेल सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. बुधवार शाम निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मरकाम नाराज हो गए थे. वे शाम को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए और कोंडागांव रवाना हो गए थे.
नाराजगी पर दी सफाई
इस मुद्दे पर मीडिया में खबरें आने के बाद पीसीसी चीफ मरकाम ने सफाई दी है. मरकाम ने कहा कि वे नाराज नहीं हैं. मीडिया इसे हवा दे रही है. उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही कोंडागांव में जाने का कार्यक्रम तय था. मरकाम ने कहा कि संगठन टीम वर्क के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार लगभग दो सौ पदों पर नियुक्ति की जानी है. उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार को दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. उसी में सूची जारी कर नए ऊर्जा के साथ नए वर्ष में काम करेंगे.
पिछले एक महीने से माथापच्ची जारी
निगम-मंडल और आयोग की तीसरी सूची सूची पर कांग्रेस में बीते 1 महीने से माथापच्ची जारी है. लेकिन अब तक यह फाइनल नहीं हो पाई है. सूत्रों की मानें तो सूची में मोहन मरकाम की ओर से सुझाए गए नाम को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि वे बुधवार शाम तो अचानक बैठक के पहले मरकाम कोंडागांव चले आए.