छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल की बैठक में गैरमौजूदगी पर PCC चीफ मरकाम की सफाई, 'मैं नाराज नहीं' - did not attend the meeting

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सफाई दी है कि सत्ता-संगठन में तालमेल है और टीम भावना से काम किया जा रहा है. बुधवार शाम निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मरकाम नाराज हो गए थे. वे शाम को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए और कोंडागांव रवाना हो गए थे.

pcc-chief-mohan-markam-did-not-attend-the-meeting-internal-infighting-in-congress-over-list-of-corporations
मोहन मरकाम

By

Published : Dec 10, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:41 PM IST

कोंडागांव:निगम-मंडल और आयोग की तीसरी सूची बघेल सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. बुधवार शाम निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मरकाम नाराज हो गए थे. वे शाम को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए और कोंडागांव रवाना हो गए थे.

PCC चीफ मरकाम की सफाई

नाराजगी पर दी सफाई

इस मुद्दे पर मीडिया में खबरें आने के बाद पीसीसी चीफ मरकाम ने सफाई दी है. मरकाम ने कहा कि वे नाराज नहीं हैं. मीडिया इसे हवा दे रही है. उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही कोंडागांव में जाने का कार्यक्रम तय था. मरकाम ने कहा कि संगठन टीम वर्क के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार लगभग दो सौ पदों पर नियुक्ति की जानी है. उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार को दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. उसी में सूची जारी कर नए ऊर्जा के साथ नए वर्ष में काम करेंगे.

पिछले एक महीने से माथापच्ची जारी

निगम-मंडल और आयोग की तीसरी सूची सूची पर कांग्रेस में बीते 1 महीने से माथापच्ची जारी है. लेकिन अब तक यह फाइनल नहीं हो पाई है. सूत्रों की मानें तो सूची में मोहन मरकाम की ओर से सुझाए गए नाम को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि वे बुधवार शाम तो अचानक बैठक के पहले मरकाम कोंडागांव चले आए.

बैठक से पहले मरकाम कोंडागांव के लिए रवाना

सीएम हाउस में चल रही बैठक से पहले इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नाराज हो गए हैं. वे बैठक से पहले ही कोंडागांव के लिए रवाना हो गए हैं. निगम-मंडल की तीसरी सूची को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.

पढ़ें-निगम मंडल में नियुक्ति पर PCC चीफ की गैरमौजूदगी में माथापच्ची, 57 नाम फाइनल, जल्द होगी घोषणा

1 दिसंबर की बैठक में भी नहीं बनी थी नामों पर सहमति

इससे पहले 1 दिसंबर को सीएम हाउस में इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी. उस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. उस बैठक में कांग्रेस में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई थी. जिस पर सहमति बनी. कांग्रेस में निगम और आयोगों की नियुक्तियों को लेकर मामला खटाई में पड़ गया है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details