कोंडागांव:बढ़ती महंगाई के विरोध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC chief Mohan Markam) के नेतृत्व में कांग्रेस ने चक्का जाम किया. मरकाम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 15 मिनट तक चक्का जाम रखा. पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बस को अपने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मारते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिससे रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों सड़क पर कतार लग गई.
मोहन मरकाम ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं कर होती, केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा. हमने 15 मिनट के लिए मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
महंगाई के खिलाफ मोर्चा: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी 5 मिनट के लिए चक्काजाम
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को प्रदेश की जनता से आह्वान किया था कि सभी 18 जून को दोपहर 12 बजे 5 मिनट के लिए जहां है, वहीं थम जाए और चक्काजाम कर महंगाई का विरोध करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहा था कि वे सभी अपने क्षेत्रों में इस सांकेतिक चक्काजाम को सफल बनाने में जुट जाएं.
महिला कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
महिला कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए थे. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे. तीनों ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ती हुई महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस की दिग्गज तीनों नेत्रियों ने कहा कि 'एक बार चाय पी, दूसरी बार धोखे से पी. अब बासी चाय को फेंकना होगा. कोरोना काल में लोगों को दाल रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है.' इस दौरान कांग्रेस ने एक सीडी भी जारी की थी. सीडी में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार (Modi Governent) को जिम्मेदार ठहराया गया है.