कोंडागांव:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी जिला महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में सम्मिलित हो जमकर थिरकते नजर आए.
कोंडागांव: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमकर थिरके पीसीसी चीफ मरकाम - international womens day 2020
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी जिला महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां वे महिलाओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जमकर थिरके पीसीसी चीफ
साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम और प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इसमें सभी महिलाएं कांग्रेस भवन में उपस्थित होकर के कई खेल खेले. जिसमें कुर्सी दौड़, 1 मिनट में मोमबत्ती जलाना और कई खेल शामिल थे.
सभी महिलाओं को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नारी शक्ति और उनके हक और अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी.
Last Updated : Mar 9, 2020, 4:37 PM IST