कोंडागांव :छत्तीसगढ़ शासन की ओर से धान खरीदी को लेकर जिला और स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश देने के बावजूद, कोंडागांव विकासखंड के मुनगापदर लैंप्स के धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केंद्र में धान जाम की स्थिति बन गई है.
जगह की कमी के कारण किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों को धान जाम होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर धान का उठाव नहीं हुआ तो केंद्र में आगामी दिनों में धान खरीदी बंद होने की स्थिति आ सकती है. वहीं दूसरी तरफ शासन की ओर से धान खरीदी को लेकर आए दिन नियमों में बदलाव के कारण किसानों और सोसायटी के अध्यक्षों में काफी आक्रोश है.
आवेदन के बाद भी उठाव नहीं
लैंप्स मुनगापदर में 1 दिसंबर से 12 जनवरी तक लगभग 9 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. लैंप्स कर्मचारियों और अध्यक्ष की ओर से कई बार आवेदन देने के बावजूद धान उठाव को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया है, जिससे खरीदी केंद्र से उठाव शुरू नहीं हुआ है और धान खरीदी केंद्र में जाम की स्थिति बन रही है.