छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : अधिकारी और कर्मचारियों के लिए चुनाव संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कोंडागांव में 17 जनपद पंचायत और 69 ग्राम पंचायत में चुनाव होना है, जिसके लिए 700 से भी ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Election training
चुनाव के लिए प्रशिक्षण

By

Published : Jan 16, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:54 PM IST

कोंडागांव : नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील कोंडागांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सही तरीके से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा गया है.अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव संबंधी दिशा निर्देश देने के लिए केशकाल के कन्या शाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है.

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और केशकाल के तहसीलदार राकेश साहू ने प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव संबंधी समस्याओं से अवगत कराया और जरूरी दिशा- निर्देश दिए.

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
प्रशिक्षण केंद्र में तहसीलदार राकेश साहू ने प्रशिक्षण में अधिकारी और कर्मचारियों को बताया कि 'चुनाव में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही न करें. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से चुनाव के दौरान अनावश्यक छट्टी न लेने की अपील की. साथ ही बताया कि चुनाव ड्यूटी में किसी अधिकारी या कर्मचारी के नशे के हालत में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही'.

12 अतिसंवेदनशील क्षेत्र शामिल
जिले में जनपद सदस्य की 17 सीटों पर चुनाव होना है. इसके अलावा कुल 69 ग्राम पंचायत के लिए 69 सरपंच और 805 पंचों का चुनाव होना है. जिसमें 12 ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने 2 शिफ्ट में ट्रेनिंग का आयोजन किया है. जहां चुनाव में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए 6 मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं. गुरूवार को 294 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. दो दिवसीय प्रशिक्षण में 700 से भी ज्यादा कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details