कोंडागांव:जिले में रविवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें केशकाल से 9 मरीज, फरसगांव से 6 और कोंडागांव से 5 मरीजों की पहचान हुई है. इन सभी को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है. इसकी जानकारी CMHO डॉक्टर कुंवर ने दी. डॉक्टर कुंवर बताया कि कोंडागांव की 70 साल की महिला को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में यह पहला मामला है, जब किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
रोकथाम के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास
कोरोना वायरस अब जिले में पैर पसार चुका है. स्वास्थ्य विभाग इसके रोकथाम और इलाज के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है. कोरोना वायरस के इलाज के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर के दिशा-निर्देश पर डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है.