छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत, महिला ने तोड़ा दम - woman died due to corona virus

कोंडागांव जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है. रायपुर एम्स में जिले की 70 साल की एक महिला भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

District Hospital Kondagaon
जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Sep 7, 2020, 3:29 AM IST

कोंडागांव:जिले में रविवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें केशकाल से 9 मरीज, फरसगांव से 6 और कोंडागांव से 5 मरीजों की पहचान हुई है. इन सभी को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है. इसकी जानकारी CMHO डॉक्टर कुंवर ने दी. डॉक्टर कुंवर बताया कि कोंडागांव की 70 साल की महिला को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में यह पहला मामला है, जब किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

रोकथाम के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास

कोरोना वायरस अब जिले में पैर पसार चुका है. स्वास्थ्य विभाग इसके रोकथाम और इलाज के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है. कोरोना वायरस के इलाज के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर के दिशा-निर्देश पर डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है.

66 बिस्तर फिलहाल खाली

इन अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोंडागांव जिले में 100 बिस्तरों का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है, जिसमें वर्तमान में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है और 66 बिस्तर अभी भी खाली हैं.

जिले में बनाए गए 570 बिस्तर के अस्पताल

जिला और विकासखंड स्तर पर करीब 570 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिले में अब तक कुल 461 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिनमें से करीब 128 मरीजों का इलाज अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details