छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सिंगनपुर गांव के पास चौक के नजदीक एक ट्रक और एक स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया है.

One person died in road accident
सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

By

Published : Sep 23, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:18 PM IST

केशकाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इन दिनों सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बीती रात केशकाल विकासखंड के सिंगनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है. हादसे में एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें स्कूटी सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

एक शख्स की मौत

हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस दुर्घटना में केस दर्ज कर जांच कर रही है. बताया जा रहा है, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सिंगनपुर गांव के पास चौक के नजदीक करीब शाम 8:30 बजे जगदलपुर से रायपुर की ओर आयरन रॉड लेकर जा रहे ट्रक और केशकाल से सिंगनपुर से बेड़मा की ओर आ रही स्कूटी के बीच टक्कर हो गई थी.

पढ़ें:पुलिस लाइन में घुसा विशाल अजगर, कंट्रोल रूम में फोन कर मांगी मदद

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार शख्स स्कूटी के साथ ट्रक के अगले चक्के फंस गया, जिसके बाद ट्रक चालक ने गाड़ी रोकने की वजाय लगभग 100 मीटर तक शख्स और स्कूटी को घसीटते लेकर चला गया. जिसके कारण स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, वहीं स्कूटी पर सवार युवक गौरव नाग जो खासपारा (सिंगनपुर) का रहने वाला था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया शव

थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि दुर्घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओपी अमित पटेल और पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया गया. दुर्घटना के बाद ट्रक बीच सड़क पर खड़ी थी, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा था. इसके लिए सबसे पहले ट्रक के सामने के हिस्से में फंसी स्कूटी को बाहर निकाल कर ट्रक किनारे कराया गया और आवागमन बहाल किया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (A) के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details