छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर किया रेप, पहुंचा जेल - क्राइम न्यूज

केशकाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं कोर्ट में पेश करने बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

Kanhaiya Vishwakarma arrested on charges of rape
रेप के आरोप में कन्हैया विश्वकर्मा गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2020, 5:39 AM IST

कोंडागांव: केशकाल इलाके में इन दिनों एक के बाद एक नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में केशकाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. केशकाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की को आरोपी युवक शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी की पतासाजी की और गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार केशकाल नगर पंचायत इलाके का युवक कन्हैया विश्वकर्मा पिछले कई महीनों से नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा. जिसकी जानकारी मिलते ही रविवार को पीड़ित के परिजनों ने केशकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट मे आरोपी को भेजा जेल

मामले में थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि रविवार दोपहर शिकायत के आधार पर आरोपी युवक कन्हैया मरकाम को गिरफ्ता किया गया है. आरोपी युवक को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details