कोंडागांव:कोंडागांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालोंड मोड़ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार 2 लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कोंडागांव: सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल - कोंडागांव सड़क हादसा
कोंडागांव पुलिस थाना क्षेत्र के बालोंड गांव के मोड़ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सड़क हादसे में एक की मौत
दरअसल, कोकोड़ी जगदीश नेताम के ट्रैक्टर से उनका ड्राइवर मोटू मरकाम (27 वर्ष) और हेल्पर पैरा कुट्टी छोड़ने बालोंड गए हुए थे और वापसी में बालोंड मोड़ कलीपारा के पास ट्रैक्टर का एक पहिया अचानक अलग हो गया, इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई. हेल्पर ने तो छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर की इंजन के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत ही गई.