कोंडागांव: केशकाल में CRPF का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. केशकाल शहरी क्षेत्र में यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस है, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत इलाके में हड़कंप मच गया है. जवान पंचवटी के CRPF की 188वीं बटालियन का है, जो कि कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु से लौटा था. बुधवार को जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जवान को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि इन दिनों कोंडागांव जिले में कोरोना के दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर सेना के जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु से वापस लौटने के बाद जवान और उसका एक साथी नारायणपुर में 14 दिनों के लिए आइसोलेट थे. आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद जवान को दूसरे स्थान पर रखा गया था, जिसके बाद बुधवार को जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केशकाल बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने इस बात की पुष्टि की है.
जवान को कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल के लिए किया गया रवाना