कोंडागांव: रविवार को जिले में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित शख्स प्रवासी मजदूर बताया जा रहा है. जो बयानार क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. मजदूर में सर्दी-खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. साथ ही उसकी कोरोना जांच कराई गई.
एंटीजन टेस्ट में श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जिसके बाद उसे COVID HOSPITAL में शिफ्ट किया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है.
12 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी
सभी संक्रमितों का इलाज COVID HOSPITAL में जारी है. बताया जा रहा है जिले के 2 मरीजों का इलाज जगदलपुर के COVID-19 हॉस्पिटल में और 10 संक्रमितों का इलाज जिले के COVID-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है.