कांकेर:केशकाल के बस स्टैंड में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला जलाकर विरोध जताया.
NSUI कार्यकर्ताओं ने PM, गृहमंत्री और पूर्व CM का पुतला फूंका
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने प्रदेश के नामी व्यवसायी, ठेकेदार और अधिकारियों के ठिकानों पर जमकर छापेमारी की जा रही है. जिसका विरोध जताते हुए NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला फूंका.
पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने प्रदेश के नामी व्यवसायी, ठेकेदार और अधिकारियों के ठिकानों पर जमकर छापेमारी की है. इसने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा रखा है. कांग्रेस इसे बदले की राजनीति का नाम दे रही है. कांग्रेस के अनुसार ये छापेमारी प्रदेश सरकार को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार की एक साजिश है. इसलिए कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अगुवाई में कोंडागांव एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पितांबर नाग, वसीम मेमन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केशकाल बस स्टैंड में पुतला जलाकर विरोध जताया है.
बहरहाल छत्तीसगढ़ में अचानक आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रायपुर से लेकर जगदलपुर तक के कारोबारी, ठेकेदार और रसूखदार सक्ते में आ गए हैं और अब तक कई करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है.