छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी - नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी

नगर पालिका कोंडागांव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है. 6 जनवरी को यह कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन में संपन्न होगा.

notification issued for Municipality President
चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

By

Published : Jan 4, 2020, 7:03 PM IST

कोंडागांव : नगर पालिका कोंडागांव को 6 जनवरी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. इसे लेकर निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है. ये कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन में होगा.

निर्वाचन अधिकारी ने जारी की अधिसूचना

नगरीय निकाय चुनाव 2019 संपन्न होने के साथ ही परिणाम आने के बाद से ही अध्यक्ष पद की अटकलें तेज हो गई थी. बता दें कि शहर के 22 वार्डों में से 14 वार्ड में भाजपा पार्षद और 8 वार्ड में कांग्रेसी पार्षद हैं.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी कब्जा !

नगर पालिका कोंडागांव के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा लगभग तय माना जा रहा है. कोंडागांव निकाय चुनाव में भाजपा के 14 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर लिया है. बता दें कि कोंडागांव के 22 वार्डों में से 21 वार्ड में चुनाव संपन्न हुए. वहीं 1 वार्ड दंडकारण्य में निर्विरोध पार्षद चुना गया जो कांग्रेस का पार्षद रहा. इस प्रकार कोंडागांव नगर पालिका के 22 वार्डों में 14 पर भाजपा और 8 पर कांग्रेस के वार्ड पार्षद चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details