छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में कोंडागांव की उपलब्धियों को सराहा - कोंडागांव की सराहना

नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में कोंडागांव की उपलब्धियों को सराहा है. आयोग ने जिले को 3 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन जारी करने का फैसला लिया है.

NITI Aayog
कोंडागांव की सराहना

By

Published : Dec 28, 2020, 7:52 PM IST

रायपुर: भारत सरकार के नीति आयोग ने एक आकांक्षी जिले के रूप में चुनौतियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले को सराहा है. आयोग ने जिले में किए जा रहे प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन जारी करने का निर्णय लिया है.

नीति आयोग ने सितंबर-अक्टूबर 2020 में कोंडागांव जिले द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह निर्णय लिया है. आयोग आकांक्षी जिलों द्वारा चुनौतियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का आंकलन कर रैंकिंग के आधार पर आबंटन जारी करता है.

पढ़ें-कांकेर वैली फ्रेश कस्टर्ड एप्पल प्रोजेक्ट से महिलाओं को हो रहा आर्थिक लाभ, नीति आयोग ने की तारीफ

अमिताभ कांत ने मेहनत के लिए दी बधाई

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. अमिताभ कांत ने लिखा है कि वे सेंट्रल प्रभारी अधिकारी (सीपीओ) समेत जिले की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हैं. साथ ही जिला कलेक्टर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुड सर्विस इंट्री की अनुशंसा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details