कोंडागांव:हैदराबाद में हैवानियत का शिकार हुई दिवंगत महिला डॉक्टर को एनजीओ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही एनजीओ के सदस्यों ने इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प भी लिया.
कोंडागांव: हैदराबाद की दिवंगत महिला डॉक्टर को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि - kondagao
हैदराबाद में हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर को एनजीओ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी.
![कोंडागांव: हैदराबाद की दिवंगत महिला डॉक्टर को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि NGO members tribute to Hyderabad's female doctor in kondagao](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5323782-thumbnail-3x2-img.jpg)
युवाओं की श्रद्धांजलि
युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
तालाब गार्डन के पास शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने मृतका को श्रद्धांजलि दी. एनजीओ के सदस्यों ने दीप जलाकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित दी. साथ ही युवा सदस्यों ने ऐसी घटना जिले में न हो सके इसके लिए प्रण भी लिया.
Last Updated : Dec 10, 2019, 10:29 AM IST