छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, जागरूकता सभाओं में जुट रही भीड़ - कोरोना गाइडलाइन

कोंडागांव के ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा. जनप्रतिनिधि और अधिकारी सभाएं ले रहे हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

negligence regarding Corona Guideline
कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी

By

Published : May 6, 2021, 3:50 PM IST

कोंडागांव: ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. माडगांव, कुमुड़, चेरबेड़ा, उमरादहा, होनहेड, घोडाझर, उपरचन्देली, गढ़धनोरा, भण्डारपाल और कुदारवाही में टीकाकरण जागरूकता के लिए सभाएं आयोजित की जा रही है. जहां शासन के गाइडलाइन की अनदेखी भी हो रही है. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.

अबतक कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी क्षेत्रों में ज्यादा देखा गया था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण काफी फैल चुका है. ग्रामीणों से वैक्सीनेशन की अपील की जा रही है, क्योंकि संक्रमण से बचने वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है. जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए लगातार काम कर रहा है. गांवों में सभाएं आयोजित की जा रही है, लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़की हुई नजर आ रही है.

दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का रायपुर में कोरोना से निधन

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

कोंडागांव जिले में अबतक 50 से ज्यादा ग्रामों में जिला पंचायत अध्यक्ष सभाएं आयोजित कर चुके हैं. लोगों को गोंडी भाषा में ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने की अपील की जा रही है. जिले में कोरोना के 1888 एक्टिव मरीज हैं जबकि 69 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details