कोंडागांव: ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. माडगांव, कुमुड़, चेरबेड़ा, उमरादहा, होनहेड, घोडाझर, उपरचन्देली, गढ़धनोरा, भण्डारपाल और कुदारवाही में टीकाकरण जागरूकता के लिए सभाएं आयोजित की जा रही है. जहां शासन के गाइडलाइन की अनदेखी भी हो रही है. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.
अबतक कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी क्षेत्रों में ज्यादा देखा गया था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण काफी फैल चुका है. ग्रामीणों से वैक्सीनेशन की अपील की जा रही है, क्योंकि संक्रमण से बचने वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है. जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए लगातार काम कर रहा है. गांवों में सभाएं आयोजित की जा रही है, लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़की हुई नजर आ रही है.